हमीरपुर। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में भीषण गर्मी को लेकर बुधवार शाम कुछ युवक मुख्य मार्ग पर रील बनाने निकल पड़े। अजीब कपड़े व अर्धनग्न अवस्था में युवक सड़क पर पिचकारियों से पानी का छिड़काव कर रहे थे। वहीं ई रिक्शा के ऊपर बैठे दो युवक अपने शरीर पर शैंपू मलते चल रहे थे।
युवकों की टीम के साथ मौजूद कैमरा मेन उनकी गतिविधियों को कैमरे में कैद करता जा रहा था। युवकों की इस हरकत से राहगीर असहज होने लगे वहीं यातायात बाधित हुआ। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस युवकों को अपने साथ ले गई। जहां उन्हें इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई।