नई दिल्ली। छात्रा ने जमा नहीं की फीस, तो शिक्षक से हो गई अनोखी शादी! सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीरें हुईं वायरल, जिनमें एक अधेड़ शख्स लड़की की मांग सिंदूर से भर रहा है। इस अजीब घटना की पुष्टि sanatansindhu.com नहीं करता है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा का दावा है कि उसने स्कूल की फीस नहीं भरी तो उसके शिक्षक ने उससे शादी कर ली।
वीडियो में दिखाई गई ये घटना उन अनोखी कहानियों में से एक है, जिन्हें लोग आज भी हैरानी से देख रहे हैं। अधेड़ शख्स ने आगे बताया कि फिर उसने यह निर्णय लिया कि उसे इस लड़की से शादी करनी चाहिए। वीडियो के मुताबिक, छात्रा ने खुलकर कहा, “यह मेरी स्टूडेंट थी, मैं इसे पढ़ाता था और उसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया था, 10000 हो गए थे, जो यह दे नहीं पा रही थी. , जो वह दे नहीं पा रही थी।”
छात्रा के कपड़े, वही रंगीन फूलों से भरी माला और अधेड़ शख्स का कुर्ता-लुंगी में विचार करते हुए, यह दावा किया जा रहा है कि इस सभी की कहानी में है कुछ हटकर। कृपया ध्यान दें कि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है और यह केवल वायरल न्यूज पर आधारित है। हम सभी को इस घटना की वास्तविकता की जाँच करने की सलाह देते हैं।