आगरा। साइबर अपराधी कभी रिश्तेदार तो कभी कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी करने लगे हैं। ऐसे में साइबर थाने को नई तकनीक एआई से लैस किया जा रहा है। साइबर विशेषज्ञ पुलिस अफसरों की संख्या में भी बढ़ाई जा रही है। कमिश्नरेट में नए साइबर थाने की स्थापना की जा चुकी है। हर थाने में साइबर सेल भी है। इसके बाद भी साइबर अपराधों के पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आई है। जिले में प्रतिदिन औसतन 3-4 शिकायतें आ रही हैं।
साइबर थाने में शिकायतों को निपटाने के लिए विशेषज्ञ पुलिस अफसर के नाम पर एक इंस्पेक्टर हैं। बाकी कुछ पुलिसकर्मी थानों से मदद करते हैं। ऐसे में पीड़ितों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। डूबी रकम तो कम मामलों में ही वापस मिल पाती है। साइबर अपराध बढ़ने और अपराधियों की नई तकनीक देख अब साइबर थाने में 25 निरीक्षक और 25 से अधिक उपनिरीक्षक तैनात किए जाएंगे। उन पुलिस अफसरों को वरीयता मिलेगी जो साइबर अपराधों के विशेषज्ञ हों।
हाल में संयुक्त अरब अमीरात से साइबर ठगों ने एक अधिकारी से एआई की मदद से ठगी की थी। बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी और रिश्तेदार बनकर ठगी करने वालों की लंबी फेहरिस्त है। साइबर सेल साइबर अपराधियों का डाटा भी तैयार कर रही है। अभी तक पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। अब विदेशों से भी ठगी की जा रही है। ऐसे में साइबर थाने को तकनीक से लैस करने के लिए नए सॉफ्टवेयर और 25 से अधिक नए एप भी खरीदे जा रहे हैं। कुछ विदेशी साइबर एक्सपर्ट से भी मदद ली जाएगी।
साइबर अपराध करने वाले नाइजीरिया के नागरिकों ने साइबर ठगी में पिछले दिनों जेल भेजा था। वह यहां पढ़ने के लिए आए थे और साइबर ठगी करके लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। इसी तरह नाई की मंडी में भी विदेशी नागरिक को पकड़ा गया था।
हाल में हुईं घटनाएं
– शारजाह (यूएई) से साइबर अपराधी ने आगरा के रिटायर्ड कर्नल से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। अपराधियों ने एआई की मदद से कर्नल के सहकर्मी की आवाज बनाई थी।
– फरवरी में शाहगंज के व्यापारी से पेटीएम ग्राहक सेवा केंद्र का अधिकारी बनकर खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए।
– मार्च 2024 में पुलिसकर्मी से उसका परिचित बनकर 22 हजार रुपये की ठगी कर ली।
– हरीपर्वत के एक पुलिसकर्मी के पास बैंक से मैसेज आया। उन्होंने मैसेज पर लिंक किया तो उनके खाते से 20 हजार रुपये साफ हो गए।