बाढड़ा। गांव सारंगपुर के बालाजी मंदिर से 11 किलोग्राम वजन का घंटा, दो कलश और अन्य सामान चोरी करने के आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान और वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि अटेला पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल श्रीभगवान की टीम ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मामनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से सामान बरामद करने के बाद सोमवार को उसे अदालत में पेश किया और अदालत के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया। सारंगपुर निवासी रविंद्र ने गांव छपार रोड स्थित बालाजी मंदिर में चोरी होने की शिकायत 26 मई को दी थी।
मंदिर में जारी निर्माण कार्य रविवार को बंद होने कारण शाम छह बजे वह मंदिर में गया तो उसे पता चला कि वहां से दो पीतल के कलश, 11 किलो वजन का घंटा, मंदिर की तीन घंटियां, एक प्लेट चोरी की गई है। शिकायत के आधार पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।